युवक ने अपने ही पिता से अपने पत्नी का जबरदस्ती हलाला करवाया, मामला दर्ज़....

The case was registered on September 1 and investigations are goingon.


संभल, उत्तरप्रदेश: उत्तरप्रदेश के संभल से एक बहुत ही शर्मनाक घटना सामने आई है। एक मुस्लिम युवति के पति ने अपने ही पिता से अपनी बीवी का जबरदस्ती हलाला और शादी कर दिया। आरोप है की युवती के ससुर ने उसे जबरदस्ती एक कमरे मे बंद कर के रेप किया। पुलिस ने पति सहित पांच लोगो पर मामला दर्ज़ कर लिया है ।

बता दे की निकाह हलाला के अनुसार एक पुरुष अपने तलाक दिए हुए पत्नी के साथ दोबारा तब तक नही रह सकता जब तक की उसकी पत्नी किसी और मर्द के साथ शादी कर के उसके साथ एक रात ना बिताये।
युवती ने आरोप लगाया है की शादी के एक साल बाद 2015 मे उसके ससुराल वालो ने उसे घर से बाहर निकाल दिया उसके एक महीना बाद युवती ने अपने ससुर पे  harassment का केस कर दिया, जब ससुराल वालो को केस के बारे मे मालूम चला तो उन्होंने पीड़ित युवती के परिवार से संपर्क किया और दोनो परिवारो मे सामझावता हुआ फिर युवती अपने ससुराल चली गई।
ससुराल पहुचने के बाद यवति के पति,ससुर,ससुर के भाई और दो  मौलवियों ने युवती पे आरोप लगाया की क्योंकि वह एक साल तक अपने पति से दूर रही इसीलिए इसे तलाक माना जायेगा और अब फिर से अपने पति के साथ रहने के लीये युवती को हलाला करवाना पड़ेगा। युवती ने जब इसके खिलाफ आवाज उठाई तो उसके ससुर के भाई द्वारा लाये गए दो मौलवियों ने युवती को जबरदस्ती पकड़ के उसकी शादी उसके ससुर से करा दिया।
उसके बाद उसके ससुर ने उसे एक कमरे मे बंद करके उसके साथ रेप किया,उसके बाद उसके पति, उसके ससुर के भाई और उसके ससुर के भाई द्वारा लाये गए  दो मौलवियों ने भी उस युवती के साथ बलात्कार किया। उसके बाद वो अपने ससुराल से किसी तरह भाग के  district magistrate के पास केस दर्ज़ करायी। उसके बाद युवती तथा उसके मायके वालो को जान से मारने की उसकी ससुराल वाले धमकी दे रहे है।
ये ऐसा पहला मामला नही है आये दिन मुस्लिम औरोतों के साथ ऐसी घटनाये होती रहती है। सोचने वाली बात तो ये है की मुस्लिम युवक,मोलवियों द्वारा तीन तलाक और हलाला जैसे कुप्रथा का समर्थन भी बड़े जोर सोर से किया जा रहा है जो की ऐसा नही होना चाहिए क्यों की आये दिन उन्ही की बहने बेटियां इसकी शिकार बन जाती हैं।


Post a Comment

0 Comments