Bhanu Pratap Singh

इंदौर: एक प्रेमी जोड़े ने बिना किसी गलती के एक युवक को sc st act की धमकी देकर बीच चौराहे पे उसे पिट दिया।
आज देश मे sc st act को लेकर सवर्ण समाज के लोगो मे काफी आक्रोश है और ये आक्रोश तब और बढ़ गया जब देश के कुछ हिस्सों मे स्वर्ण समाज के लोगो पे फ़र्ज़ी sc st act लगाने का मामला सामने आया है।
ये मामला इंदौर का जहां एक युवक जिसका नाम भानु प्रताप है वो ट्रैफिक सिग्नल रेड होने के कारण अपनी बाइक को रोके हुए थे की अचानक पीछे से एक बाइक आई जिसपे एक लड़का और एक मुह बांधे हुए लड़की सवार थी और भानु से आगे निकलने के चक्कर मे भानु के बाइक मे टक्कर मार दि जिससे की भानु के बाइक पे हल्का सा खरोच आ गया, भानु ने जब उनसे पूछा की उन्होंने क्यों उसकी बाइक मे टक्कर मारी तो दोनो भड़क गए और उल्टा भानु को ही डांटने लगे और sc st act लगाने की धमकी देने लगे जिससे भानु थोडा सहम गये लेकिन फिर भानु ने सोचा की जब गलती उनकी है तो वो क्यों डरे फिर भानु ने जैसे ही युवक का कालर पकड़ा की उसके साथ जो लड़की थी उसने भानु को मारना शुरू कर दिया और युवक ने भी मारना शुरू कर दिया, आस पास के लोगो ने आकर बीच बचाव किया लेकिन जब युवक जाने लगा तो भानु के बाइक का चाभी लेकर भाग गया।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा था की अगर किसी वैक्ति के ऊपर  sc st act लगता है तो सबसे पहले जांच की जायेगी उसके बाद ही उस वैक्ति की गिरफ्तारी होगी लेकिन सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को नही मानते हुए मोदी सरकार सांसद मे विधयेक लाइ जिसमे लिखा था की अगर किसी वैक्ति के ऊपर sc st act के तहत मामला दर्ज होता है तो बिना किसी जांच के गिरफ्तारी होगी और कोई अग्रिम जमानत नही मिलेगी। मोदी सरकार के इस विधयेक को किसी दल ने अपने वोट के कारण विरोध नही किया।
मोदी सरकार के इस फैसले से जेनरल तथा ओबीसी वर्ग के लोग खासे नाराज़ हैं।