![]() |
ISIS and President of China Xi Jinping |
हिन्दुस्तान को बर्बाद करने की जब चीन की सारी कोशिसे बेकार हो गई है तो अब उसने नया हथकंडा अपनाया है। चीन ने भारत को बर्बाद करने के लिये एक नया साथी चुन लिया है और चीन के उस नए साथी से आप भलि भाति परिचित भी हैं, चीन के उस नए साथी का नाम पाकिस्तान है।
चीन अपने आगे हिन्दुस्तान को झुकाने के लिए सभी तरह के चालो को चल कर देख चुका है सिवाए युद्ध के, जो की चीन कभी नही कर सकता। लेकिन चीन इस बार पाकिस्तान के आतंकी संगठनो के साथ मिलकर भारत के साथ indirectly युद्ध कर रहा है। बता दे की हाल ही मे आतंकियों के पास से भारी मात्रा मे हथियार बरामद हुए जिनमे से ज्यादातर हथियार मेड इन चाइना था।
कश्मीर मे सक्रिय पाकिस्तानी आतंकी को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ हुआ है खबर के अनुसार कश्मीर मे आतंक फैलाने के लिए आतंकी जिन स्टील बुल्लेट का इस्तमाल कर रहे हैं उसकी सप्लाई चीन कर रहा है।
0 Comments