हिन्दुस्तान को बर्बाद करने के लिए चीन ने अपनाया नया हथकंडा.....

ISIS and President of China Xi Jinping

हिन्दुस्तान को बर्बाद करने की जब चीन की सारी कोशिसे बेकार हो गई है तो अब उसने नया हथकंडा अपनाया है। चीन ने भारत को बर्बाद करने के लिये एक नया साथी चुन लिया है और चीन के उस नए साथी से आप भलि भाति परिचित भी हैं, चीन के उस नए साथी का नाम पाकिस्तान है।
चीन अपने आगे हिन्दुस्तान को झुकाने के लिए सभी तरह के चालो को चल कर देख चुका है  सिवाए युद्ध के, जो की चीन कभी नही कर सकता। लेकिन चीन इस बार पाकिस्तान के आतंकी संगठनो के साथ मिलकर भारत के साथ indirectly युद्ध कर रहा है। बता दे की हाल ही मे आतंकियों के पास से भारी मात्रा मे हथियार बरामद हुए जिनमे से ज्यादातर हथियार मेड इन चाइना था।
कश्मीर मे सक्रिय पाकिस्तानी आतंकी को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ हुआ है खबर के अनुसार कश्मीर मे आतंक फैलाने के लिए आतंकी जिन स्टील बुल्लेट का इस्तमाल कर रहे हैं उसकी सप्लाई चीन कर रहा है।
Steel Bullets


स्टील बुल्लेट का इस्तेमाल आतंकी आत्मघाती हमले के लिए कर रहे है, स्टील बुल्लेट किसी भी बुल्लेट प्रूफ जैकेट को आसानी से भेद सकती है। केंद्रीय अर्ध सैनिक बल के सूत्रो के अनुसार आतंकियों द्वारा इस्तमाल स्टील बुल्लेट का चीन निर्मित होने का आशंका शुरू हो गई थी क्यों की स्टील बुल्लेट काफी महंगी है और इसे बनाने की तकनीक सिर्फ कुछ ही देशो के पास है। सच्चाई का पता लगाने के लीये आतंकियों के पास से मिले बुल्लेट को फॉरेंसिक जांच के लिए चण्डीगढ़ के लैब मे भेजा गया था, जांच के बाद फॉरेंसिक लैब ने बुल्लेट का चीन मे निर्मित होने की पुस्टी की जिसके बाद फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेज दिया गया।

Post a Comment

0 Comments