क्या आप भी 2019 के इलेक्शन मे NOTA दबाने की सोच रहे है ?, तो जरा ये पढ़ लीजिये...

Election Commission release Nota sign

2019 मे इलेक्शन होने वाले है और अभी से ही सभी पार्टियां अपनी जीत की तैयारी मे जुट गई है बल्कि जितने का दावा भी कर रही है। कुछ अकेले तो कुछ साथ मिलकर चुनाव जितने चले है और जीतेगा कौन ये फैसला आम लोगो के हाथ मे है की वो किसे वोट करते है। इस तैयारी का नजारा सोशल मीडिया पे भी देखने को मिल  रहा है।
अगर आप फ़ेसबुक चलाते होंगे तो दिन भर मे हजारो पोस्ट आपके सामने आते होंगे जिनमे लिखा रहता है " स्वर्णो इस बार नोटा दबाओ, राजपुत पंडित भूमिहार इस बार NOTA दबाओ ताकि सरकार सबक सिख सके " और जो लोग इस तरह के पोस्ट डालते है उनके नामो मे आप स्वर्णो वाले टाइटल देखते होंगे जैसे की सिंह, पाण्डेय, ठाकुर। ये लोग आपसे बोलते हैं की अगर आप general category से आते हैं तो आप 2019 के इलेक्शन मे NOTA पे वोट कीजियेगा जिससे सरकार को सबक मिल सके।
लेकिन, अगर आप सोच रहे है की आपके NOTA पे वोट देने से सरकार को सबक मिल जायेगा तो आप गलत सोच रहे है। सरकार को सबक मिलेगा या नही ये तो बाद की बात है। लेकिन आपको सबक जरूर मिल जायेगा क्यों की केरल मे भी इलेक्शन के वक़्त वाहा के हिन्दू समुदाय ने NOTA बटन दबाया, जिसका अंजाम ये हुआ की वाहा हर रोज किसी न किसी हिन्दू लड़की से रेप होता है उसका धर्म परिवर्तन कर दिया जाता है आवाज उठाने पर परिवार को ही खत्म कर दिया जाता है, RSS से जुड़े हुए लोगो को मार दिया जाता है ,जो भी, कम्युनिस्ट और कांग्रेस को छोड़ कर किसी ऐसे पार्टी का सुप्पोर्ट  करता है जो राष्ट्रवादी होता है, उसे मार दिया जाता है, इंसान तो छोड़िये वाहा की सरकार ने तो बेचारे बेज़ुबान कुत्तो तक को नही छोड़ा, केरल मे कुछ जगह ऐसे भी है जहा पे मीडिया को नही जाने दिया जाता है। तो केरल मे हिन्दुओ के जो आज हालात है उसका जिम्मेवार वो खुद हैं, अगर वो NOTA नही दबाते तो आज उनकी स्थिति ऐसी नही होती।
अब आपको बताते है क्यों General Category वाले को 2019 के इलेक्शन मे NOTA दबाने के लिए प्रोत्शाहित किया जा रहा है, क्योंकि विपक्ष पार्टी के लोग ये जानते है की स्वर्णो का उन्हें वोट नही मिलने वाला है और सबसे ज्यादा अगर कोई BJP को सुप्पोर्ट करता है तो वो General Category वाले है और इसीलिए आज विपक्षियो द्वारा सोशल नेटवर्क्स पे NOTA दबाने का प्रोपगेंडा चलाया जा रहा है ताकि BJP को वोट ना मिल सके और केरल के जैसे ही 2019 मे गठजोड़ करके कांग्रेस देश मे सरकार बना सके। इसीलिए वोट करते समय एक बार सोचियेगा जरूर।

Post a Comment

0 Comments