दिल्ली में हिन्दू परिवार डर के साए मे गुजार रहे हैं अपनी ज़िन्दगी......

हिन्दू समुदाय दिल्ली के ब्रह्मपुरी से पलायन को मजबूर

हाल ही मे आपको सुनने को मिला होगा UP के कैराना मे हिन्दू समुदाय के लोगो ने अपने घर के आगे लिखा था की " यह मकान बिकाऊ है ", कारण ये था की कैराना मुस्लिम बहुसंख्यक क्षेत्र है और इसी का फायदा उठा के वाहा के मुस्लिम हिन्दू समुदाय के लोगो को परेशान करते थे। उस समय उत्तरप्रदेश मे अखिलेश यादव की सरकार थी और अखिलेश यादव का हाथ भी इनके ऊपर था इसीलिए कोई इनका क्या बिगर सकता था। इस मामले ने जब तुल पकरना सुरु कर दिया तो अखिलेश यादव कहने लगे की हमारी पार्टी को बदनाम करने के लिए विपक्ष ऐसे चाले चल रहा है। लेकिन चुनाव के बाद जब उत्तरप्रदेश मे BJP की सरकार आई तो UP के हालात कुछ सुधरे। 
ये तो थी उत्तरप्रदेश की कहानी लेकिन अब देश की राजधानी दिल्ली मे भी हिन्दुओ के साथ कैराना के जैसा ही सुलुह किया जा रहा है। बता दे की पूर्वी दिल्ली के ब्रह्मपुरी इलाके की गली नम्बर 8 में पिछले कुछ महीनों से वाहा के हिन्दू परिवार तनाव के बीच जी रहे हैं, यहा भी कारण कुछ कैराना के जैसे ही है, ब्रह्मपुरी के गलि नम्बर 8 मे कुल 60 घर हैं जिनमे से 54 घर मुस्लिमो का और 6 घर हिन्दुओ का है।
अब आपको बताते हैं आखिर क्यों लोगों ने अपने घरों के बाहर मकान के बिकाऊ होने की प्लेट लगा रखी है. इस गलि मे एक प्लस्टिक की फैक्ट्री चल रही थी, फैक्ट्री बंद होने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग उसे मस्ज़िद बनाने लगे और यहां पिछले 3-4 महीनों से नमाज़ होने लगी फिर कुछ दिन बाद बड़े-बड़े लाउड स्पीकर लगा दिया गया और आये दिन जलसा होने लगा. जब लोगो ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने फैक्ट्री मे ताला लगा दिया लेकिन फिर कुछ दिन बाद वाहा के मुस्लिमो ने फैक्ट्री मे पुलिस द्वारा लगाये गए उस ताले को तोड़ दिया और फिर नमाज़े होने लगी। वाहा के लोगो ने बताया की जुम्मे के दिन बाहर से लोग आ कर गलि मे ही नमाज़ पढ़ने लगते है और पूरे गलि को ही बंद कर देते है। मना करने पर झगड़ा करने लगते है और गाली देने लगते है। अगर कोई हिन्दू परिवार अपने घर के आगे अपनी गाड़ी लगा देता है तो उसके लिए भी सभी एकजुट होकर उसके बहन बेटियों को गंदी-गंदी गालियां देने लगते है और मना करने पर जान से मारने की धमकी भी देते है।

Post a Comment

0 Comments