![]() |
Pic courtesy: IANS
Rohit sharma willing to be a next captain of team India, after winning of India in Asia cup under his captaincy.
हाल के मैचों मे रोहित शर्मा ने कप्तान के तौर पर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई और उन्होंने ने शनिवार को ये बात साफ भी कर दिया की जब भी उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करने का मौका मिलेगा तो वे पीछे नही हटेंगे और वो कप्तानी करने के लिए हमेशा तैयार हैं।
रोहित शर्मा के कप्तानी मे भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार दो अंतर्राष्ट्रीय मैच, टि-20 ट्राई-नेशन श्रीलंका मे और अभी हाल ही में एशिया कप टूर्नामेंट, जीता है। IPL में मुम्बई इंडियंस को अपने captaincy के अंदर तीन बार जीत दिलाने वाले रोहित शर्मा से जब पूछा गया की क्या वो आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करने के लिए रेडी हैं? तो उन्हों ने कहा-
"हॉ जरूर, हमने अभी हाल ही में जीत हासिल की है तो हम रेडी है कप्तानी करने के लिए। आगे जब भी कप्तानी करने का मुझे मौका मिलेगा, तो उसके लिए मैं तैयार हूँ "
रोहित शर्मा ने आगे कहा की कप्तान को बहुत सारे चैलेंजो का सामना करना पड़ता है और सबसे कठिन चैलेंज ये होता है खिलाड़ी हमेशा फ्री होके खेले, वो खेलते वक़्त ये न सोचे की टीम मे उसकी पोजीशन क्या है रोहित ने आगे कहा की " ये खिलाड़ी के ऊपर होता है की वो उस खेल को किस तरह से खेलता है, मैं कप्तान के तौर इस बात का हमेशा खयाल रखता हूँ की जब भी खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान मे जाएं तो वो फ्री होके खेलें वो किसी के दबाओ मे ना खेलें। मैं ये अच्छि तरह से जानता हूँ की हमारी टीम कैसे और किस तरह से खेलती है और एक टीम के तौर पर हम कैसे आगे जाना चाहते हैं। मुझे लगता है की मैंने इन सभी बातो को इस टूर्नामेंट मे जान लिया है।"
रोहित ये कहा की वो कप्तान बन के सिर्फ अपनी टीम की मदद करना चाहते हैं, वो चाहते हैं की खिलाड़ी जब भी देश के लिए खेले तो असहज महसूस न करे। रोहित ने आगे कहा की "जब हम यहां आये तो मैं चाहता था की अम्बाती रायुडू और दिनेश कार्तिक को भरोषा दिला दु की वे पूरा मैच खेलेंगे क्यों की ये आसान नही है किसी भी खिलाड़ी के लिए आधे मैच खेलकर घर जाना।"
"मैं चाहता हूँ की खिलाड़ी ईमानदारी के साथ खेले और ज्यादा से ज्यादा मैच खेल पाए। तभी आप किसी खिलाड़ी के क्षमता को जान पाएंगे क्यों की किसी एक मैच के खेल देखकर आप किसी खिलाड़ी की जजमेंट नही कर सकते हैं।"
रोहित इस बात से ज्यादा खुश थे की उनकी कप्तानी मे उनकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किये।
रोहित ने कहा भी की ये बिल्कुल नई टीम थी जिसे हमलोगो ने यहॉ लाया था। बहुत सारे खिलाड़ी को इस तरह के माहोल मे खेलने का बिल्कुल भी तजुर्बा नही था। खिलाड़ी सीधा इंग्लैंड से यहां आये थे तो उनके लिए आसान नही था इस गर्म भरे मौसम मे अडॉप्ट कर पाना।
"खैर जो भी हो मैं सोचता हूँ की इस टूर्नामेंट के लिए हमारी टीम ने अच्छे से तैयारी की थी। 7/8 खिलाड़ी तो यहा पहले ही आ गए थे जबकि बाकी के खिलाड़ी टूर्नामेंट शुरू होने से एक दिन पहले आये"
तो रोहित के इन सब बातो से लगता है की रोहित टीम इंडिया के अगले कप्तान बनना चाहते हैं जो की होना भी चाहिए क्योंकि रोहित ने बिल्कुल पॉइंट वाली बात कही है की एक कप्तान को कैसा होना चाहिए।
|
0 Comments