Triple talaq in India
Muslim woman attacked with acid

हमारे देश मे जब भी इंटालेरेंट या अत्याचार वाले मुद्दे उठते हैं तो इसमे हिन्दुओ को बिना किसी देरी के घसीट दिया जाता है, सारे मीडिया,नेता सभी मिलकर हिन्दू धर्म के ऊपर एक साथ उंगली उठाने लगते है और तो और जितना स्पीड से एयरटेल का 4जी नेटवर्क काम नही करता उससे ज्यादा स्पीड से प्लेकार्ड वाले एक्टर बिना किसी जांच के अपना प्लेकार्ड लेकर हिन्दुओ के खिलाफ खड़े हो जाते हैं और अपने पोस्ट में ऐसे-ऐसे सब्द का प्रयोग करेंगे जैसे की पूरे संसार की जिम्मेदारी इन्ही के कंधो पर है जबकि सच्चाई ये होती है की अगर इनसे टमाटर के भाव पूछ दो तो 20 रुपये पिस बताएंगे। खैर इन्होंने जो कुछ भी किया अच्छा किया इससे लोगो को इनकी पहचान तो मालूम चल गई, नही तो लोग अब तक यही समझ रहे थे की ये स्वरा भास्कर हिन्दू है और आदित्य प्रतीक सिंह(बादशाह) भी एक हिन्दू है।
अब आते हैं अपने असली मुद्दे पे, तो मामला उत्तर प्रदेश के बुलंद शहर का है जहां ट्रिपल तालाक के खिलाफ लड़ने वाली पीड़िता पर तेजाब से हमला किया गया। आरोप है की पीड़िता के देवर ने उस पर ये हमला किया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया की उसके पति से तलाक हो जाने के बाद उसके ससुराल वाले देवर के साथ हलाला करवाने का दबाव बना रहे थे जिसका पीड़िता विरोध कर रही थी और इसी विरोध के चलते पीड़िता के देवर ने पीड़िता पे तेजाब से हमला कर दिया। घटना बुलंदशहर के अगौता थानाक्षेत्र के जौलीगढ़ इलाके की है। महिला की हालत गंभीर बनी है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।